Joke 1:
संता प्लेन लेंड होते ही चिल्लाने लगा
बेंगलोर आया बेंगलोर आया
बल्ले बल्ले…
Air Hostess – हेल्लो सर, बी साईलेंट
संता – ओके, एंगलोर आया एंगलोर आया
अल्ले अल्ले…
Joke 2:
एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी ।
किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया –
“अगर आज रात तक पैसे नहीं दिये तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे ।”
पति खामोश रहा…
दूसरे दिन फिर फोन या – अगर आ रात तक पैसे न दिये तो तुम्हारी बीवी के
तुकड़े-तुकड़े करके चील कौवों को खिला देंगे ।
पति खामोश…
तीसरे दिन फिर फोन आया –
अगर आज रात तक पैसे न दिये तो तुम्हारी बीवी तुम्हें सही सलामत लौटा दी जायेगी ।
पति – पैसे बोल साले, डराता किसको है
Joke 3:
यूपी बिहार की लव स्टोरी
लड़का – ए सुनिता, हम कईसे मान ले कि, तुम हमका प्यार करती हो
लड़की – याद करो दुई साल 🗓 पहिले तुम अपनी जिज्जी संग हमारे घर आये थे
और हमरे आंगन के कोने में तुम गुटखा खाये थूके रहे थे
लड़का – हां तो
लड़की – हम आज तक ऊ जगह गोबर से इसलिये नाही लीपे रहे कि,
कहीं तुमरे प्यार की निशानी ना मिट जाये
Joke 4:
अगर मंजिल को पाना है तो हौसला साथ रखना
अगर प्यार को पाना है तो ऐतबार साथ रखना
और हमेशा मुस्कुराना है तो
अपने दांत साफ रखना
Joke 5:
पंडित जी की कथा और बीवी की बातें
दोनों एक समान होती है
साला समझ में तो कुछ नहीं आता,
फिर भी ध्यान लगाकर सुनने का
नाटक करना पड़ता है
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर मैं खो जाऊँ तो तुम क्या करोगे?
Indian Army Recruitment 2025: डीजी ईएमई ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन
अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
रामपुर में सुहागरात पर दूल्हे की अजीब हरकत, परिवार में मच गया हड़कंप
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे पैसे चाहिए